Chromecast से TV पर फ़ोटो दिखाएं

अगर आपके पास Chromecast है, तो आप किसी बड़ी स्क्रीन पर अपनी फ़ोटो और वीडियो दिखा सकते हैं.

शुरू करने से पहले, यह पक्का कर लें कि आपका डिवाइस और Chromecast, एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हों.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. किसी फ़ोटो या एल्बम को कास्ट करने के लिए, उसे चुनें. इसके बाद, सबसे ऊपर, कास्ट करें  को चुनें.
  4. अपना Chromecast चुनें.
  5. अपने टीवी पर किसी फ़ोटो या वीडियो को देखने के लिए, उसे अपने डिवाइस पर खोलें.
    • अलग-अलग फ़ोटो देखने के लिए, फ़ोटो को स्वाइप करें.

कास्ट करना बंद करने के लिए, कास्ट करें  उसके बाद डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.

 

संबंधित पेज

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15232143055842642955
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false