चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा के लिए, निजी डेटा के रखरखाव की नीति

Google Photos में, चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा की मदद से, अपने दोस्तों की फ़ोटो आसानी से ढूंढी जा सकती हैं.

जानें कि चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा कैसे काम करती है

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो का ग्रुप, तीन चरणों में बनाया जाता है:

  1. हम पता लगाते हैं कि किसी फ़ोटो में कोई चेहरा मौजूद है या नहीं.
  2. अगर चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू है, तो एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके चेहरों के मॉडल बनाए जाते हैं, जो अंकों के ज़रिए फ़ोटो में मौजूद चेहरों को दर्शाते हैं. इन मॉडल की मदद से, चेहरों की अलग-अलग फ़ोटो में समानता का अंदाज़ा लगाया जाता है. इसके बाद, यह अंदाज़ा लगाया जाता है कि क्या अलग-अलग फ़ोटो में एक ही चेहरा है या नहीं.
  3. जब कुछ फ़ोटो में मौजूद चेहरे इतने ज़्यादा मिलते-जुलते हैं कि वे एक ही व्यक्ति के लगते हैं, तो इन चेहरों वाली सभी फ़ोटो का एक ग्रुप बना दिया जाता है. अगर आपको लगता है कि चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में किसी अलग चेहरे की फ़ोटो शामिल है, तो किसी भी समय उसे हटाया जा सकता है.

चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी भी फ़ोटो ग्रुप को कोई नाम या निकनेम दिया जा सकता है.

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा बंद करने पर क्या होता है

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा को बंद करने पर, ये मिट जाते हैं:

  • आपके खाते से, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप
  • चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने में इस्तेमाल किए गए चेहरों के मॉडल
  • चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो के लेबल

कोई फ़ोटो या वीडियो मिटाने पर क्या होता है

अगर किसी फ़ोटो या वीडियो को मिटाया जाता है, तो उस फ़ोटो या वीडियो से बनाए गए चेहरे के सभी मॉडल मिटा दिए जाते हैं.

अपना Google खाता मिटाने पर क्या होता है

Google खाता मिटाने पर, Google Photos में मौजूद आपका पूरा कॉन्टेंट मिट जाता है. इसमें ये शामिल हैं:

  • आपके खाते से, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप
  • चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने में इस्तेमाल किए गए चेहरों के मॉडल
  • चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो के लेबल

अगर Google Photos खाता इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो क्या होता है

अगर आपको अपना Google Photos खाता इस्तेमाल किए हुए दो साल से ज़्यादा हो गए हैं, तो चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप का पूरा कॉन्टेंट, Google Photos से मिटा दिया जाता है. इसमें ये शामिल है:

  • आपके खाते से, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप
  • चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने में इस्तेमाल किए गए चेहरों के मॉडल
  • चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो के लेबल

सुरक्षित तरीके से पूरी तरह मिटाने की सुविधा चालू करना

जानें कि मिटाया गया डेटा, Google के स्टोरेज सिस्टम से सुरक्षित तरीके से पूरी तरह कैसे मिटाया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1054898207566831057
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false