Gmail से साइन आउट करना

Gmail का इस्तेमाल किस डिवाइस पर किया जा रहा है, उसके हिसाब से यह तय होता है कि Gmail से साइन आउट किया जा सकता है, अपना Google खाता हटाया जा सकता है या एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकता है.

कंप्यूटर पर Gmail से साइन आउट करना

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. साइन आउट करें पर क्लिक करें.

दूसरे डिवाइस से साइन आउट करना

किसी दूसरे कंप्यूटर पर अपने ईमेल खाते से साइन आउट करना भूल जाने पर, किसी और डिवाइस का इस्तेमाल करके Gmail से साइन आउट किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए:

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. अपना Google खाता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. सुरक्षा पर क्लिक करें.
  5. "आपके डिवाइस" में जाकर, सभी डिवाइसों को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  6. जिस डिवाइस से साइन आउट करना है उसे चुनें.
  7. साइन आउट करें पर क्लिक करें.

साइन आउट किए बिना एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

एक से ज़्यादा खातों में साइन इन करके, एक ही ब्राउज़र पर कई खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद, अपने किसी भी खाते से साइन आउट किए बिना ही एक से दूसरे खाते पर जाया जा सकता है. एक से ज़्यादा खातों में साइन इन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1521444108953620304
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false
false