Gmail को अपना डिफ़ॉल्ट मेल ऐप्लिकेशन बनाना

अहम जानकारी: नीचे दिए गए निर्देश iOS 14 और उसके बाद वाले वर्शन पर लागू होते हैं. 

  1. पक्का करें कि आपने अपने डिवाइस पर Gmail ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इंस्टॉल किया हुआ है.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Settings खोलें.
  3. स्क्रोल करके नीचे जाएं और Gmail पर टैप करें.
    • सलाह: आप स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार से भी Gmail ऐप्लिकेशन खोज सकते हैं.
  4. डिफ़ॉल्ट मेल ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  5. Gmail पर टैप करें.

Gmail को अपने डॉक पर जोड़ना 

Gmail को आसानी से खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन को अपने डॉक पर जोड़ें:
  1. Gmail ऐप्लिकेशन पर टैप करके रखें.
  2. Gmail ऐप्लिकेशन को नीचे की ओर खींचें और उसे अपने डॉक पर छोड़ दें.

मिलते-जुलते लेख 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5574593080307273530
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false