Google Kids Space में मौजूद Google के ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी

Google Kids Space में, आपका बच्चा Chrome और Drive जैसे कुछ ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, वह Assistant जैसे अन्य ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकता.

ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल की समयसीमा सेट करना, ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करना या उन्हें इस्तेमाल करने की अनुमति देना

अहम जानकारी: Family Link की सेटिंग में किए गए बदलाव, Google के सभी प्रॉडक्ट पर दिखते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link को खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की सीमाएं पर टैप करें.
  4. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे मैनेज करना है.
  5. ब्लॉक करें, ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल की समयसीमा सेट करें या हमेशा इस्तेमाल की अनुमति दें पर टैप करें.

Google Kids Space में मौजूद Chrome और Google Search का इस्तेमाल करना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा Google Chrome का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं. साथ ही, Google Kids Space में कॉन्टेंट पर पाबंदियां लगाने का भी विकल्प होता है. ऐसा डिवाइस सेटअप करने के दौरान या Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से कभी भी किया जा सकता है.

Family Link से Google Search को बंद किया जा सकता है या डिवाइस को सेटअप करने के दौरान, पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की समीक्षा करते समय, Chrome को ब्लॉक किया जा सकता है.

अगर डिवाइस सेटअप करने के बाद, आपको Chrome को ब्लॉक करना है, तो Family Link की सेटिंग में जाकर ऐसा किया जा सकता है.

ध्यान दें: Family Link में मौजूद Chrome की सेटिंग का इस्तेमाल करके, इनमें से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है:

  • सिर्फ़ उन साइटों को ऐक्सेस करने दें जिन्हें आपने अनुमति दी है
  • सेफ़ सर्च की सुविधा का इस्तेमाल करके साइटों को ऐक्सेस करने की अनुमति दें
  • सभी साइटों को ऐक्सेस करने की अनुमति दें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17974933654442769523
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false