सामग्री पर जाएँ

हँसिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Luckas-bot (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:34, 16 नवम्बर 2010 का अवतरण (robot Adding: be:Серп)
हँसिया

हँसिया (sickle) हाथ से पकड़कर फसल एवं घास आदि काटने के काम आने वाला कृषि उपकरण है।

बनावट

हंम्सिये की ब्लेड वक्राकार (curved) होती है। इस वक्राकार ब्लेड का भीतरी भाग तेज धार वाला होता है जिससे फसलों के आधार के विपरीत इसको खीचने/चलाने से फसलें कट जातीं हैं। काटी जाने वाली वस्तु को एक हाथ की मुट्ठी में पकड़कर दूसरे हाँथ में हँसिये को इस प्रकार खींचते हैं कि पकड़ी गयी वस्तु को काट दे।