क्रिएटर की ज़िम्मेदारी

क्रिएटर्स YouTube के लिए बहुत खास हैं. क्रिएटर होने का मतलब है कि आप एक बड़ी और प्रभावशाली ग्लोबल कम्यूनिटी का हिस्सा हैं. हमें उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे मदद मिलेगी.

क्रिएटर की ज़िम्मेदारी तय करने के लिए YouTube की पहल

बतौर YouTube क्रिएटर आपको इनका पालन करना चाहिए:

YouTube को एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. इसके लिए, ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की वजह से, आपके वीडियो मिटाए जा सकते हैं, आपके चैनल को स्ट्राइक मिल सकती हैं. इसके अलावा, दिशा-निर्देशों का गंभीर या बार-बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल पर पाबंदी लगाई जा सकती है या उसे बंद भी किया जा सकता है.

वीडियो से कमाई करना

क्रिएटर्स को अपने वीडियो से कमाई करने के लिए कुछ और दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा:

बतौर क्रिएटर इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. इससे ऐसे वीडियो को कमाई करने से रोकने में मदद मिलेगी जो आपत्तिजनक हो सकते हैं और दूसरों के रेवेन्यू पर असर डाल सकते हैं.

इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कार्रवाइयां की जा सकती हैं. जैसे, आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करना या आपके चैनल को YouTube Partner Program से निलंबित करना.

कमाई करने से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube कम्यूनिटी को सुरक्षित रखना

बतौर YouTube क्रिएटर, आपको इस प्लैटफ़ॉर्म पर और इसके बाहर भी ज़िम्मेदारी से पेश आना चाहिए. अगर कोई क्रिएटर, YouTube और/या इसके बाहर ऐसा व्यवहार करता है जिससे हमारे दर्शकों, कम्यूनिटी, कर्मचारियों या नेटवर्क को नुकसान पहुंचे, तो हम कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए उस क्रिएटर के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं.

YouTube पर अपलोड किए आपत्तिजनक वीडियो के अलावा, यहां YouTube प्लैटफ़ॉर्म और/या इसके बाहर किए जाने वाले व्यवहार के ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें हम गलत मानते हैं. ऐसे में हम क्रिएटर के ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं:

  • ऐसा व्यवहार जो दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया हो.
  • बुरा बर्ताव करना, हिंसा में शामिल होना, क्रूरता दिखाना, जालसाज़ी या धोखाधड़ी वाले ऐसे काम करना जिनसे लोगों को नुकसान पहुंचता हो.

इस तरह के मामले बहुत कम ही होते हैं, लेकिन इनसे YouTube कम्यूनिटी को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, ऐसे व्यवहार से क्रिएटर्स, उपयोगकर्ताओं, और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का भरोसा भी कम हो सकता है.

अगर नीतियों का गंभीर उल्लंघन हो और उससे YouTube कम्यूनिटी को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचे, तो नीतियों के उल्लंघन से जुड़ी सामान्य कार्रवाइयों के अलावा भी कई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. इन पाबंदियों में शामिल हैं:

  • YouTube Originals और YouTube स्पेस से जुड़ी सुविधाएं: YouTube Originals पर आपका वीडियो निलंबित किया जा सकता है, रद्द किया जा सकता है या उसे हटाया भी जा सकता है. साथ ही, YouTube पॉप-अप स्पेस और वर्चुअल मीटिंग का ऐक्सेस भी वापस लिया जा सकता है.
  • कमाई करने की सुविधा, पार्टनर मैनेजमेंट, और प्रमोशन के मौके: आपके चैनल पर, विज्ञापन दिखाने और कमाई करने की सुविधा पर रोक लगाई जा सकती है. साथ ही, YouTube Partner Program से आपका चैनल हटाया जा सकता है. जैसे, पार्टनर मैनेजमेंट और क्रिएटर सहायता टीम का ऐक्सेस वापस लिया जाना. साथ ही, ऐसा भी हो सकता है कि आपसे Studio कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस वापस ले लिया जाए. आपको 'YouTube Select लाइनअप' से भी हटाया जा सकता है.

अन्य संसाधन

YouTube की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इन संसाधनों का इस्तेमाल करें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2633262872968446808
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false