हाई डाइनैमिक रेंज (एचडीआर) वाली फ़ोटो के बारे में जानकारी

हाई डाइनैमिक रेंज (एचडीआर) की मदद से, ज़्यादा बारीकियों वाली फ़ोटो ली जा सकती हैं. ये ऐसी फ़ोटो होती हैं जिन्हें देखकर वास्तविक नज़ारों का अनुभव मिलता है. स्टैंडर्ड डाइनैमिक रेंज (एसडीआर) फ़ोटो में इतनी बारीकियों वाली फ़ोटो लेना पाना संभव नहीं है. एचडीआर फ़ोटो, ज़्यादा रोशनी वाली और गहरे रंग वाली जगह में ज़्यादा बारीकी को कैप्चर करके, बेहतर फ़ोटो बनाती हैं.

एचडीआर में फ़ोटो दिखाने के लिए, ऐसे डिवाइस की ज़रूरत होगी जिस पर यह सुविधा काम करती हो. एचडीआर फ़ोटो, उन डिसप्ले पर हो सकती हैं जिनमें 1,000 से ज़्यादा निट की चमक हो. देखें कि आपके डिवाइस पर यह सुविधा काम करती है या नहीं.

अहम जानकारी: Google Photos, अल्ट्रा एचडीआर इमेज फ़ॉर्मैट के साथ काम करता है.

एचडीआर में अपनी फ़ोटो दिखाना

अहम जानकारी: अगर आपकी चुनिंदा यादें एचडीआर में उपलब्ध हैं, तो वे आपकी स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद चुनिंदा यादों के कैरसेल में एचडीआर में दिखेंगी. चुनिंदा यादें के बारे में ज़्यादा जानें.

सभी फ़ोटो और वीडियो, मुख्य फ़ोटो ग्रिड में एसडीआर में थंबनेल के तौर पर दिखते हैं. एचडीआर का इस्तेमाल करके ली गई फ़ोटो को पूरी बारीकियों के साथ देखने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर क्लिक करें जिसे सेव करना है.

सलाह: कुछ फ़ोटो अब भी एसडीआर में दिखेंगी. जानें कि कुछ इमेज एचडीआर में क्यों नहीं दिखती हैं.

एचडीआर फ़ोटो के बारे में ज़्यादा जानकारी

यह समझना कि कुछ इमेज एचडीआर में क्यों नहीं दिखती हैं
  • एसडीआर में ली गई फ़ोटो, हमेशा एसडीआर में दिखती हैं.
  • अगर आपके डिवाइस और स्क्रीन पर एचडीआर की सुविधा नहीं है, तो ये इमेज एसडीआर में दिखेंगी.

सलाह: अगर वेब पर आपकी फ़ोटो दूसरे डिवाइसों के मुकाबले अलग दिखती है, तो अपने सिस्टम की डिसप्ले सेटिंग में जाकर, एचडीआर सेटिंग चालू करके देखें.

जानें कि एचडीआर फ़ोटो के लिए बैकअप लेने की सुविधा कैसे काम करती है
अपने कंप्यूटर से, एचडीआर फ़ोटो का बैक अप लिया जा सकता है. बैक अप ली गई फ़ोटो में बैकअप की हर तरह की क्वालिटी के लिए एचडीआर सेटिंग पहले जैसी रहती हैं. फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने का तरीका जानें.
जानें कि एचडीआर फ़ोटो में बदलाव करने पर क्या होता है

एचडीआर फ़ोटो में बदलाव करने पर, बदलावों को सेव करते समय फ़ोटो एचडीआर में दिख सकती है.

सलाह: एचडीआर फ़ोटो में सिर्फ़ कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. अगर किसी बदलाव की वजह से फ़ोटो की एचडीआर सेटिंग हट जाती है, तो बदली गई एचडीआर फ़ोटो को एसडीआर के तौर पर सेव किया जाएगा.

फ़ोटो में बदलाव करने का तरीका जानें.

जानें कि हाइलाइट किए गए वीडियो जैसे क्रिएशन में एचडीआर फ़ोटो का क्या होता है

अगर एचडीआर और एसडीआर फ़ोटो या वीडियो को एक साथ चुना जाता है, तो:

  • हाइलाइट किए गए वीडियो एडिटर में, चुने गए वीडियो को एसडीआर के तौर पर दिखाया और इस्तेमाल किया जाता है.
  • हाइलाइट किए गए वीडियो को एसडीआर के तौर पर सेव किया जाता है.

सलाह: कुछ क्रिएशन एचडीआर में उपलब्ध नहीं होते हैं. क्रिएशन के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17100037420480413390
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false