Percent से अपने संगठन की पहचान की पुष्टि करवाना

Percent

Percent, Google जैसी कंपनियों के साथ मिलकर, दुनिया भर की गैर-लाभकारी संस्थाओं को तकनीक, टूल, संसाधन, और जानकारी मुहैया कराता है, ताकि वे संस्थाएं अपने समुदायों के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकें. 

Percent आपके संगठन के कानूनी तौर पर रजिस्टर होने और उसके सामाजिक तौर पर सक्रिय, गैर-लाभकारी, और गैर-सरकारी संगठन होने की पुष्टि करता है. इसके लिए, वह आपके संगठन के कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी और कानूनी जानकारी की जांच करता है.

Percent से अपने कारोबार की पुष्टि कराने का तरीका

  1. Google for Nonprofits पर जाएं.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, 'शुरू करें' पर क्लिक करें.

  3. दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  4. Percent, आपके संगठन की पहचान की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ या ज़्यादा जानकारी मांगने के लिए आपसे संपर्क करेगा. इसलिए, @poweredbypercent.com डोमेन से मिलने वाले ईमेल ज़रूर देखें. ज़्यादातर अनुरोधों की समीक्षा, तीन से पांच कामकाजी दिनों में हो जाती है. अगर इस दौरान आपको Percent से कोई ईमेल नहीं मिलता है, तो पहले अपना स्पैम फ़ोल्डर देखें. इसके बाद, यहां संपर्क करें: Percent

अलग-अलग देशों के हिसाब से ज़रूरी शर्तें देखें

ध्यान दें: आपने जो जानकारी Google for Nonprofits खाते के अनुरोध में दी है, Google उसे सीधे Percent को भेज देता है. आपके संगठन और आप उससे जुड़े हैं, इस बात की पुष्टि करता है. आपकी जानकारी का इस्तेमाल, Google निजता नीति के मुताबिक किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3559915782568840897
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false