सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

कारोबार की विशेषताओं के बारे में जानकारी

कारोबार की विशेषताओं से यह बताने में मदद मिलती है कि कारोबार क्या सुविधाएं देता है, जैसे कि रेस्टोरेंट में वाई-फ़ाई या बाहर बैठने की सुविधा है या नहीं. साथ ही, इन विशेषताओं से कारोबार के दूसरे पहलुओं के बारे में भी जानकारी मिलती है.

कारोबार की विशेषताएं, Google Search और Maps पर कारोबार की प्रोफ़ाइल पर दिखती हैं.

सलाह: कारोबार की कुछ विशेषताएं, सिर्फ़ चुनिंदा देशों या इलाकों में उपलब्ध हैं. 

यह कैसे काम करता है

हमें कारोबार की ज़्यादातर विशेषताओं की जानकारी, कारोबार के मालिकों और ग्राहकों से मिलती है. हालांकि, कुछ ऐसी विशेषताएं होती हैं जिनके बारे में सिर्फ़ कारोबार के मालिक ही बता सकते हैं. विशेषताओं की जानकारी देने का तरीका जानें.

अगर आपके पास किसी कारोबार का मालिकाना हक है और आपको अपनी प्रोफ़ाइल पर दावा करना है, तो Business Profile के लिए साइन अप करें और विशेषताओं को जोड़ने या उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5820892515233602099
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false