डायरेक्ट मैसेज भेजना

Google Chat में, किसी व्यक्ति या ग्रुप को डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजा जा सकता है.

जानें कि DM कैसे काम करते हैं

  • DM किसी दूसरे व्यक्ति को भेजे जा सकते हैं या कई लोगों को भेजा जा सकता है.
  • जब एक या उससे ज़्यादा लोग आपका मैसेज पढ़ते हैं, तो जो मैसेज उन्होंने सबसे आखिर में पढ़ा है उसके आगे उनका अवतार दिखता है.
  • किसी विषय, प्रोजेक्ट पर या कई लोगों के साथ मिलती-जुलती दिलचस्पी वाली बातचीत पर फ़ोकस करने के लिए, स्पेस बनाएं. स्पेस और DM के बीच के अंतर के बारे में जानें.

अपने DM ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. बाईं ओर, डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक करें.

सलाह: DM खोजने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए खोज बार का इस्तेमाल करें. मैसेज खोजने का तरीका जानें.

DM भेजना

अहम जानकारी: अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति को पहली बार मैसेज भेजा है, तो उसे आपके मैसेज का अनुरोध स्वीकार करना होगा. इसके बाद ही आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. नई चैट पर क्लिक करें.
  2. कोई नाम या ईमेल पता डालें.
  3. चैट करें पर क्लिक करें.
    • नाम या ईमेल पता डालने पर, आपको सुझाव मिल सकते हैं.
    • ग्रुप DM भेजने के लिए, ज़्यादा नाम या ईमेल पते जोड़ें.
  4. जवाब देने वाले बॉक्स में, कोई मैसेज डालें.
  5. भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: आसानी से नया DM शुरू करने के लिए, किसी व्यक्ति के नाम के आगे:

  • चैट करें पर क्लिक करें.
  • कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Enter / ⌘ + Enter इस्तेमाल करें.
मैसेज के विकल्प

जवाब देने वाले बॉक्स में, अपना मैसेज भेजने से पहले उसमें और कॉन्टेंट जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

ज़्यादा विकल्प पाने के लिए, Google Workspace टूल पर क्लिक करें:

DM को स्पेस में बदलना

अहम जानकारी: अगर DM में दो या उससे ज़्यादा लोग हैं, तो DM को स्पेस में बदला जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. कोई DM खोलें.
  2. सबसे ऊपर, बातचीत के नाम पर क्लिक करें.
  3. इस चैट को स्पेस में बदलें पर क्लिक करें.

जानें कि Google Workspace में DM की सुविधा कैसे काम करती है

अगर आपके ऑफ़िस या स्कूल में Chat का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपका एडमिन आपको अपने संगठन के और उसके बाहर के लोगों को मैसेज भेजने की अनुमति देता है.

  • अपने संगठन से बाहर के लोगों के साथ चैट करने के लिए ज़रूरी है कि:
    • वे अपना निजी Google खाता इस्तेमाल करें.
    • दोनों संगठन इसकी अनुमति देनी चाहिए.
  • जब अपने संगठन से बाहर के लोगों के साथ चैट की जाती है, तो उनके नाम के बगल में “बाहरी उपयोगकर्ता” बैज दिखता है.
  • ग्रुप DM में संगठन से बाहर के लोगों को नहीं जोड़ा जा सकता.
  • DM में लोगों को जोड़ने पर आपको सुझाव मिल सकते हैं. सुझावों में आपके संगठन के सभी लोग शामिल होते हैं, भले ही उनके पास Google Chat न हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9464313360947717379
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false