Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

Gmail की सूचनाएं चालू या बंद करना

आप Google Chrome, Firefox या Safari ब्राउज़र में ईमेल सूचनाएं पा सकते हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि आपने Gmail में साइन इन किया हो और वह आपके ब्राउज़र में खुला हो.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए, "डेस्कटॉप सूचनाएं" सेक्शन पर जाएं.
  4. नए मेल की सूचनाएं चालू, ज़रूरी मेल की सूचनाएं चालू या मेल सूचनाएं बंद चुनें.
  5. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

मुझे कोई भी सूचना नहीं मिल रही है

  • अगर आपने अपने ब्राउज़र में सभी सूचनाएं बंद कर रखी हैं, तो आपको कोई सूचना नहीं मिलेगी.
  • अगर Windows 10 का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको इंटरनेट ब्राउज़र से बाहर सूचनाएं मिलती हैं. Windows Action Center में अपनी Chrome सूचनाएं चालू करें.

सूचनाओं की आवाज़ चालू या बंद करना

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके, “डेस्कटॉप सूचनाएं” पर जाएं.
  4. नए ईमेल की सूचनाएं चालू करें या ज़रूरी ईमेल की सूचनाएं चालू करें पर क्लिक करें.
  5. "ईमेल की सूचनाओं के लिए आवाज़" के बगल में मौजूद, सूची में से किसी आवाज़ को चुनें.
  6. अगर आप ईमेल की सूचनाओं के लिए आवाज़ बंद करना चाहते हैं, तो कोई नहीं को चुनें.
  7. स्क्रोल करके सबसे नीचे जाएं इसके बाद बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7592175590244425545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false