Google Kids Space का बेहतर अनुभव पाने के लिए सलाह

Google Kids Space पर, अपने बच्चे के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद की जा सकती है.

Google Kids Space का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाना

  • अपने बच्चे की गतिविधियों को मैनेज करने के लिए, Family Link ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  • अपने बच्चे के साथ मिलकर टैबलेट को सेट अप करें.
  • अपने बच्चे के अवतार का लुक और ऐक्सेसरी को पसंद के मुताबिक बनाएं.
  • होम पेज को साथ मिलकर एक्सप्लोर करें.
  • Google Kids Space के होम पेज पर आज का सबसे मज़ेदार चुटकुला देखें.
    • सलाह: चुटकुले को तेज़ आवाज़ में सुनने के लिए, स्पीकर को चुनें.
  • अपने बच्चे को Google Kids Space के हर टैब पर ले जाएं, जैसे कि खेलें, पढ़ें, देखें, बनाएं. Google Kids Space टैब के बारे में जानें.
  • अगर आपको ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जो आपके बच्चे को पसंद आ सकता है, तो उसे Kids Space में मैन्युअल तरीके से जोड़ें.
  • अगर आपके बच्चे की उम्र आठ साल या उससे ज़्यादा है, तो Play Store से, उसकी उम्र के हिसाब से बनाया गया कॉन्टेंट जोड़ें. आपके पास ऐसा कॉन्टेंट हटाने का भी विकल्प है जो उससे बहुत कम उम्र के बच्चे के लिए है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7841253652834268135
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false