नोट, सूचियां, और ड्रॉइंग शेयर करना

आप दूसरों के साथ नोट शेयर कर सकते हैं, ताकि वे लेख, सूचियां, चित्र, ड्राइंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग में बदलाव कर सकें. 

ऐसे सभी लोग जिनके साथ आप शेयर करते हैं, वे दूसरों के लिए नोट में बदलाव किए बिना उसे लेबल कर सकते हैं, रंग दे सकते हैं, संग्रहित कर सकते हैं या उसमें रिमाइंडर जोड़ सकते हैं.

अगर आप कोई नोट शेयर करना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं चाहते कि और लोग उसमें बदलाव करें, तो किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से Keep नोट भेजें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Keep खोलें.
  2. नोट पर क्लिक करें.
  3. सहयोगी  लोग जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. कोई नाम, ईमेल पता या Google ग्रुप डालें.
  5. कोई नाम चुनें, उसके बाद हो गयाहो गया पर क्लिक करें. नोट से किसी व्यक्ति को निकालने के लिए, निकालें Remove पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आप अपने किसी शेयर किए गए नोट को मिटाते हैं, तो उसे सबके लिए मिटा दिया जाएगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3762506105760431179
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false