Google Groups के ईमेल मेरे व्यक्तिगत Google खाते पर आ रहे हैं

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

अगर Google Groups से, आपके व्यक्तिगत Google खाते में दिए गए मुख्य ईमेल पते पर अचानक ईमेल मिलने लगे हैं, तो इसकी वजह यह है कि आप ग्रुप से ईमेल पाने के लिए, किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि, अब आप ऐसा नहीं कर सकते.

यह पाबंदी तब लागू होती है, जब:

  • आपका ऑफ़िस, स्कूल या अन्य ग्रुप आपके @mydomain.com डोमेन को, G Suite के लिए साइन अप करता है.
  • आप @mydomain.com पते को, अपने व्यक्तिगत Google खाते में दूसरे पते के तौर पर इस्तेमाल करते है.

इस स्थिति में, Google इस पते को आपके उन सभी Google खातों से हटा देगा जिनमें आपने, इसे दूसरे ईमेल पते के तौर पर इस्तेमाल किया है. हालांकि, अगर आपने किसी ग्रुप के ईमेल, अपने दूसरे ईमेल पते पर पाने की सेटिंग की हुई है, तो Google अब आपके Google खाते के प्राथमिक ईमेल पते पर Groups के ईमेल भेजेगा.

अगर आप चाहें, तो Groups से ईमेल पाने के लिए कोई दूसरा ईमेल पता चुन सकते हैं.

Groups से ईमेल पाने के लिए ईमेल पता बदलना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. आप जो ग्रुप चाहते हैं उसे खोजें या ब्राउज़ करें.
  3. बाईं ओर, मेरी सदस्यता की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. सदस्यता के लिए इस्तेमाल किया गया ईमेल सेक्शन में, दिखने वाले ईमेल पते पर क्लिक करेंऔर फिरकिसी दूसरे ईमेल पते को चुनें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14682058009679015648
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false