किसी दूसरी भाषा में टाइप करना

आपके मोबाइल डिवाइस की भाषा को बदले बिना, कीबोर्ड की भाषा को बदला जा सकता है.

अहम जानकारी:

 

Gboard पर भाषा जोड़ना

जब Gboard के ज़रिए भाषाएं बदली जाती हैं, तो आपके Android डिवाइस की भाषा की सेटिंग पर इसका असर नहीं पड़ता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Gboard इंस्टॉल करें.
  2. ऐसा कोई भी ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें आप टाइप कर सकते हैं, जैसे कि Gmail या Keep.
  3. उस जगह पर टैप करें, जहां आप कुछ लिख सकते हैं.
  4. अपने डिवाइस के कीबोर्ड पर सबसे ऊपर, सुविधाओं वाला मेन्यू खोलें सुविधाओं वाला मेन्यू खोलें पर टैप करें.
  5. ज़्यादा ज़्यादा देखें उसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  6. भाषाएं उसके बाद कीबोर्ड जोड़ें पर टैप करें.
  7. उस भाषा को चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  8. वह लेआउट चुनें, जिसका अाप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  9. हो गया पर टैप करें.

Android सेटिंग में जाकर, Gboard पर भाषा जोड़ना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम उसके बाद भाषाएं और इनपुट पर टैप करें.
  3. "कीबोर्ड" में वर्चुअल कीबोर्ड पर टैप करें.
  4. Gboard उसके बाद भाषाएं पर टैप करें.
  5. कोई भाषा चुनें.
  6. उस लेआउट को चालू करें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  7. हो गया पर टैप करें.

Gboard पर भाषाएं बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर कोई ऐसा ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें टाइप किया जा सकता है. जैसे, Gmail या Keep.
  2. उस जगह पर टैप करें जहां कुछ लिखा जा सकता है.
  3. भाषाएं बदलने के लिए, स्पेस बार को दबाकर रखें.

भाषा बदलने की कुंजी का इस्तेमाल करके भाषाएं बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर कोई ऐसा ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें टाइप किया जा सकता है. जैसे, Gmail या Keep.
  2. उस जगह पर टैप करें जहां आप लिख सकते हैं.
  3. अपने कीबोर्ड के सबसे नीचे बाईं ओर मौजूद कॉमा को दबाकर रखें. उसके बाद, अपनी उंगली को स्क्रीन से ऊपर उठाए बिना सेटिंग सेटिंग पर ले जाएं. ऐसा करने पर आप Gboard की सेटिंग सेटिंग ऐक्सेस कर पाएंगे. 
  4. प्राथमिकताएं पर टैप करें.
  5. भाषा बदलने का बटन दिखाएं ग्लोब पर टैप करें.
सलाह: अगर "भाषा बदलने का बटन दिखाएं" को धूसर किया गया हो, तो इमोजी बदलने का बटन दिखाएं इमोजी को बंद करें.

अगर आपको अब भी कोई समस्या आ रही है, तो हमारी टीम को सुझाव, शिकायत या राय भेजें.

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5539826979603599795
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false