Chrome पर अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखना या उसे मिटाना

ब्राउज़िंग इतिहास में उन वेबसाइटों की जानकारी सेव की जाती है जिन्हें आपने खोला था. Chrome पर, अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखा या मिटाया जा सकता है. साथ ही, मिलते-जुलते नतीजे खोजे जा सकते हैं. अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है और इतिहास को Google खाते से सिंक करने की सुविधा चालू है, तो दूसरे डिवाइसों पर भी ब्राउज़िंग करना जारी रखा जा सकता है.

Chrome पर अपना ब्राउज़िंग इतिहास मिटाने पर, यह उन सभी डिवाइसों से भी मिट जाएगा जिन पर आपने Chrome में साइन इन किया है और इतिहास को Google खाते से सिंक करने की सुविधा चालू है.

अहम जानकारी: इसके अलावा, अपने खाते से, Google पर अपना खोज इतिहास भी मिटाया जा सकता है.

Chrome इतिहास के बारे में जानकारी और उसे मैनेज करने का तरीका

Chrome इतिहास में क्या-क्या दिखता है

इसमें ऐसे सभी पेज दिखते हैं जिन्हें आपने Chrome पर पिछले 90 दिनों के दौरान खोला था. इतिहास में इस तरह का डेटा सेव नहीं होता:

  • Chrome पेज, जैसे कि chrome://settings
  • गुप्त मोड में ब्राउज़ करते समय खोले गए पेज
  • आपके ब्राउज़िंग इतिहास से मिटाए गए पेज
अहम जानकारी: अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है और इतिहास सिंक किए जाने की सुविधा चालू है, तो आपके इतिहास में वे पेज भी दिखेंगे जिन्हें आपने सिंक किए हुए दूसरे डिवाइसों पर खोला था.
अपना इतिहास देखना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास पर टैप करें.
सलाह: अगर आपको Chrome में अपना ब्राउज़िंग इतिहास सेव नहीं करना है, तो गुप्त मोड में ब्राउज़ करें.

Chrome इतिहास से आइटम मिटाना

अपना ब्राउज़िंग इतिहास मिटाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  3. इसके बाद, आपको एक पॉप-अप विंडो दिखेगी. इसमें डेटा मिटने की अवधि सेट की जा सकती है और वह ब्राउज़िंग डेटा चुना जा सकता है जो मिटाना है.
    • “समयसीमा” के बगल में, कोई अवधि चुनें. डिफ़ॉल्ट समयसीमा 15 मिनट होती है.
    • जिस डेटा को मिटाना है उसे चुनने के लिए:
      1. ब्राउज़िंग डेटा पर टैप करें.
      2. आपको जिस तरह का ब्राउज़िंग डेटा मिटाना है उसे चुनें.
      3. पुष्टि करें पर टैप करें.
  4. ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.

अहम जानकारी:

अपने इतिहास से कोई आइटम मिटाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. उन एंट्री को चुनें जिन्हें आपको मिटाना है.
  5. मिटाएं पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
अहम जानकारी: किसी खास आइटम को खोजने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए खोज बार का इस्तेमाल करें.

'नया टैब' पेज से सुझाई गई साइटें हटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. कोई नया टैब खोलें.
  3. आपको जो इमेज हटानी है उसे दबाकर रखें.
  4. हटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6256134345441091444
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false