Chrome में पासकी मैनेज करना

पासकी का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस स्कैन या स्क्रीन लॉक की मदद से आसानी से और सुरक्षित तरीके से साइन इन किया जा सकता है. पासकी, Google खाते के साथ-साथ सभी पसंदीदा साइटों और ऐप्लिकेशन में बिना किसी पासवर्ड के साइन इन करने का आसान और सुरक्षित तरीका है. आपसे पासकी का इस्तेमाल करके, वेबसाइट में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है. इसके अलावा, खाते की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए, आपसे एक पासकी बनाने के लिए भी कहा जा सकता है.

पासवर्ड के बजाय पासकी से साइन इन करने का तरीका जानें.

जानकारी: पासकी, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाई गई हैं, ताकि आप उन्हें कई प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल कर सकें.

पासकी के बारे में ज़्यादा जानकारी

पासकी और पासवर्ड में यह अंतर है कि पासकी, क्रिप्टोग्राफ़िक कुंजी का जोड़ा होती हैं. कुंजी का जोड़ा किसी वेबसाइट के हिसाब से होता है. इनमें से एक हिस्सा वेबसाइट के साथ शेयर किया जाता है. दूसरा हिस्सा निजी होता है और आपके डिवाइस या पासवर्ड मैनेजर में सेव रहता है. यह टेक्नोलॉजी, चोरी या लीक किए गए पासवर्ड के बजाय, वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के आपके ऐक्सेस की पुष्टि करने के लिए, सुरक्षित रूप से जनरेट किए गए कोड का इस्तेमाल करती है.

पासकी के ये फ़ायदे हैं:

  • आपको अक्षरों, संख्याओं, और वर्णों के क्रम को याद नहीं रखना पड़ेगा.
  • फ़िंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी की मदद से, खातों में साइन इन किया जा सकता है.
  • पासकी का इस्तेमाल अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र ईकोसिस्टम में किया जा सकता है. इसके अलावा, वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन, दोनों के लिए पासकी इस्तेमाल की जा सकती हैं.
  • पासकी इतनी मज़बूत होती हैं कि इनका अनुमान नहीं लगाया जा सकता और न ही इनका फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी वजह से, ये हैकर से सुरक्षित रहती हैं.
  • पासकी उस ऐप्लिकेशन या वेबसाइट से जुड़ी होती हैं जिसके लिए इन्हें बनाया गया था. इसका मतलब है कि धोखाधड़ी वाले ऐप्लिकेशन या वेबसाइट में साइन इन करने के लिए, कभी भी आपकी पासकी इस्तेमाल करके आपको गुमराह नहीं किया जा सकता.
  • Google Password Manager की पासकी, सभी Android ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध हैं.

पासकी का इस्तेमाल करना

आपके पास अपने डिवाइसों पर पासकी सेव करने का विकल्प होता है. हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह प्रोसेस अलग-अलग होती है. ऐसा भी हो सकता है कि हर सिस्टम पर यह उपलब्ध न हो.

Windows में पासकी सेव करना

अगर आपके पास Windows 10 या उसके बाद का वर्शन है, तो आपको पासकी का इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकती है. पासकी सेव करने के लिए, आपको Windows Hello सेट अप करना होगा. फ़िलहाल, Windows Hello पर सिंक करने या बैकअप लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसलिए, पासकी सिर्फ़ आपके कंप्यूटर पर सेव की जाती हैं. अगर आपका कंप्यूटर खो जाता है या आपको फिर से ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना पड़ता है, तो आपकी पासकी रिकवर नहीं हो पाएंगी.

पासकी मैनेजमेंट और पासकी को ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके कंप्यूटर पर Windows 11 का 22H2 या उसके बाद का वर्शन इंस्टॉल होना चाहिए.

Windows में पासकी मैनेज करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर सेटिंग इसके बाद पासकी मैनेज करें को चुनें.

ज़रूरी जानकारी: “पासकी मैनेज करें” विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब एक या उससे ज़्यादा पासकी बनाई गई हों.

macOS में पासकी सेव करना

अपनी Chrome प्रोफ़ाइल में पासकी सेव की जा सकती हैं. यहां इन्हें macOS Keychain की मदद से सुरक्षित रखा जाता है. अगर आपके macOS कंप्यूटर से iCloud खाते में साइन इन किया गया है, तो Chrome, iCloud Keychain में पासकी सेव कर सकता है. पासकी का इस्तेमाल iCloud Keychain से करने के लिए, MacOS आपसे Chrome के ऐक्सेस की पुष्टि करने के लिए कहता है.

अगर आपके पास iCloud खाता नहीं है, तो अपनी Chrome प्रोफ़ाइल में पासकी सेव की जा सकती हैं. अगर आपका कंप्यूटर खो जाता है या Chrome प्रोफ़ाइल मिटा दी जाती है, तो आपकी पासकी रिकवर नहीं हो पाएंगी.

macOS में पासकी मैनेज करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर सेटिंग इसके बाद पासकी मैनेज करें को चुनें.

ज़रूरी जानकारी: “पासकी मैनेज करें” विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब एक या उससे ज़्यादा पासकी बनाई गई हों.

पासकी को सुरक्षा कुंजी पर सेव करना

अपनी पासकी सेव करने के लिए, सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: सुरक्षा कुंजियों पर सेव की गई पासकी का बैक अप नहीं लिया जाता. सुरक्षा कुंजी खोने या रीसेट हो जाने की स्थिति में, आपकी पासकी रिकवर नहीं हो पाएंगी.

किसी दूसरे डिवाइस पर पासकी इस्तेमाल करना

अपने कंप्यूटर पर Chrome का इस्तेमाल करके पासकी बनाई जा सकती हैं, जिनका इस्तेमाल किसी दूसरे डिवाइस पर किया जा सकता है. आपकी पासकी उस दूसरे डिवाइस पर ही रहती हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. आपको जिस साइट में लॉग इन करना है उसके साइन-इन पेज पर जाएं.
  3. जब आपसे पासकी का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाए, तो कोई दूसरा डिवाइस विकल्प चुनें.
    • आपको कोई अन्य तरीका आज़माएं विकल्प चुनना पड़ सकता है.
  4. अपने Android या iOS डिवाइस से क्यूआर कोड स्कैन करें.

सलाह: किसी Android डिवाइस से क्यूआर कोड स्कैन करने पर, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपका कंप्यूटर उसे याद रखे कि नहीं. यह विकल्प चुनने पर, जब भी कंप्यूटर पर पासकी डालने की ज़रूरत होगी, तब आपका Android डिवाइस पासकी के विकल्प के तौर पर दिखेगा. इसे चुनने पर, आपको अपने डिवाइस पर एक सूचना मिलेगी. इसमें आपसे पहचान की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11467164539641531223
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false