मुझे Google Chat की सूचनाएं नहीं मिल रही हैं

अगर आपको सूचनाएं नहीं मिलती हैं, तो Google Chat की सूचना सेटिंग देखें. Google Chat की सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू या बंद करने का तरीका जानें.

पक्का करें कि जिस डिवाइस और ब्राउज़र पर Google Chat का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू हो.

अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम में, सूचनाएं भेजने की अनुमति देना

  • हर कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू करने का तरीका अलग-अलग होता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के ऑनलाइन मदद वाले पेज पर जाएं.
  • कुछ कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में सूचनाएं म्यूट करने की सेटिंग होती हैं. अगर आपको Google Chat की सूचनाएं नहीं मिलती हैं, तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के ऑनलाइन मदद वाले पेज पर जाएं और पक्का करें कि सूचनाएं म्यूट नहीं की गई हैं.

अपने ब्राउज़र में Google Chat की सूचनाएं पाने की अनुमति देना

Google Chrome में Google Chat की सूचनाएं पाने की अनुमति देना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, निजता और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  4. साइट की सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर क्लिक करें.
  5. Gmail की एंट्री ढूंढें.
    • अगर आपको “सूचनाएं भेजने की अनुमति नहीं है” सेक्शन में Gmail की कोई एंट्री मिलती है, तो इसे सूचनाएं भेजने की अनुमति दें. दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा इसके बाद अनुमति दें पर क्लिक करें.
    • अगर इसे "सूचनाएं भेजने की अनुमति है" सेक्शन में रखा गया है, तो इसका मतलब है कि इसके लिए सूचनाएं भेजने की अनुमतियां चालू हैं.
    • अगर इसे स्क्रीन पर नहीं जोड़ा गया है, तो इसे मैन्युअल तरीके से जोड़ा जा सकता है. “सूचनाएं भेजने की अनुमति है” के बगल में जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, पता डालें: https://mail.google.com:443.

दूसरे ब्राउज़र में, Google Chat की सूचनाएं पाने की अनुमति देना

हर ब्राउज़र में, सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू करने का तरीका अलग-अलग होता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने ब्राउज़र के ऑनलाइन मदद वाले पेज पर जाएं.

सभी सूचनाएं न मिलना

अगर आपको Google Chat की सभी सूचनाएं नहीं मिल रही हैं, तो यह तरीका अपनाएं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन बंद करना

Google Chat या Gmail मोबाइल ऐप्लिकेशन बंद करें. ऐप्लिकेशन के खुले होने पर, सूचनाएं वहीं दिखती हैं. ऐसा होने पर सूचनाएं नहीं दिखती हैं:

  • chat.google.com पर ऑनलाइन होने पर.
  • Chat के डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर.
  • Gmail में Chat का इस्तेमाल करने पर.

यह पता करना कि आपको सूचनाएं कहां मिलती हैं

देखें कि आपको सूचनाएं कहां मिलती हैं. 

अगर chat.google.com का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो:

  1. कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. "डेस्कटॉप सूचनाएं" में जाकर देखें कि "उदाहरण दिखाएं" विकल्प दिख रहा है या नहीं. 
    • अगर आपको “उदाहरण दिखाएं” विकल्प दिखता है, तो आपको Google Chat की सूचनाएं chat.google.com पर मिलेंगी. 
    • अगर आपको “उदाहरण दिखाएं” विकल्प नहीं दिखता, तो आपको Google Chat की सूचनाएं किसी दूसरे ब्राउज़र टैब या Chat ऐप्लिकेशन में मिलेंगी. 

Gmail का इस्तेमाल करने पर:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, Chat और Meet टैब पर क्लिक करें.
  4. "Chat की सूचना सेटिंग" के बगल में, चैट की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. "डेस्कटॉप सूचनाएं" में जाकर देखें कि "उदाहरण दिखाएं" विकल्प दिख रहा है या नहीं.
    • अगर आपको “उदाहरण दिखाएं” विकल्प दिखता है, तो आपको Google Chat की सूचनाएं Gmail में मिलेंगी. 
    • अगर आपको “उदाहरण दिखाएं” विकल्प नहीं दिखता है, तो आपको Google Chat की सूचनाएं किसी दूसरे ब्राउज़र टैब या Chat ऐप्लिकेशन में मिलेंगी.

किसी खास स्पेस या ग्रुप बातचीत के लिए सूचनाएं न मिलना

पक्का करें कि विषय या ग्रुप बातचीत के हिसाब से व्यवस्थित किए गए स्पेस के लिए सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू हो. विषय या ग्रुप बातचीत के हिसाब से व्यवस्थित किए गए स्पेस के लिए पसंद के मुताबिक सूचनाएं पाने का तरीका जानें.

पक्का करें कि इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस के लिए सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू हो. इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, अपने हिसाब से थ्रेड की सूचनाओं को मैनेज करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: Google Chat के वेब और मोबाइल वर्शन, दोनों में ही स्पेस और ग्रुप बातचीत के लिए, सूचना सेटिंग एक जैसी होती हैं. अगर वेब वर्शन पर किसी स्पेस या ग्रुप बातचीत के लिए सूचना पाने की सेटिंग में बदलाव किया जाता है, तो वे सेटिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी लागू होती हैं.

किसी खास 1:1 बातचीत के लिए सूचनाएं न मिलना

पक्का करें कि बातचीत के लिए सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू हो. किसी खास 1:1 बातचीत के लिए, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: Google Chat के वेब और मोबाइल वर्शन, दोनों में ही 1:1 बातचीत के लिए, सूचना सेटिंग एक जैसी होती हैं. अगर वेब वर्शन पर किसी बातचीत के लिए सूचना पाने की सेटिंग में बदलाव किया जाता है, तो वे सेटिंग आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी लागू होती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12861741579087902595
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false