Google Chat में मीटिंग बनाना

आपके पास Google Calendar पर मीटिंग शेड्यूल करने और मीटिंग का लिंक Google Chat में शेयर करने का विकल्प है.

जब मीटिंग शेयर की जाती है, तो मैसेज में इवेंट की जानकारी वाला एक कार्ड दिखता है. इसमें मीटिंग का टाइटल, तारीख, और समय शामिल होता है.

Calendar पर मीटिंग शेड्यूल और शेयर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. Chat में, कोई मैसेज खोलें.
  3. जवाब देने वाले बॉक्स में, Google Workspace टूल और फिर Calendar का न्योता पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, साइड पैनल में मीटिंग की जानकारी डालें.
  5. सेव करें और शेयर करें और फिर भेजें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • अगर आपने मीटिंग के न्योते से किसी व्यक्ति को हटा दिया है, लेकिन वह आपके चैट में शामिल है, तो वह व्यक्ति इवेंट की जानकारी देख सकता है.
  • Chat में वीडियो मीटिंग का लिंक भी शेयर किया जा सकता है. वीडियो मीटिंग बनाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11636419091789396805
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false