कोई भी कार्रवाई करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करने का तरीक़ा

आपके अनुरोधों का जवाब देने के लिए, Google Assistant सबसे अच्छे डिवाइस का इस्तेमाल करती है। उदाहरण के लिए, अगर Assistant को "संगीत चलाने" के लिए कहा जाता है, तो वह आपके फ़ोन के बजाय स्पीकर पर संगीत चला सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्पीकर पर ऑडियो का अनुभव सबसे अच्छा होता है।

Assistant के लिए यह तय करना हमेशा आसान नहीं होता कि किस डिवाइस पर आपके अनुरोध का जवाब देना चाहिए। अपने पसंदीदा डिवाइस पर जवाब पाने के लिए:

  • डिवाइस कहाँ रखा है: देखें कि आपका डिवाइस कम से कम 8 फ़ीट दूर हों।
  • डिवाइस का नाम बोलें: कुछ कार्रवाइयों के लिए, आपको जिस डिवाइस का इस्तेमाल करना है उसका नाम बोलना होगा। उदाहरण के लिए, "Ok Google, बेडरूम के स्पीकर पर संगीत चलाओ" या "Ok Google, किचन में लगी लाइटें चालू करो।"
  • कुछ ख़ास डिवाइसों को टारगेट करें: डिवाइस के हिसाब से, Assistant को यह बताने के कई तरीक़े हैं कि अपने अनुरोध के लिए आपको किस डिवाइस का इस्तेमाल करना है। कभी-कभी डिवाइस के नज़दीक जाने से मदद मिलती है।
    • Pixel Watch: अपनी कलाई को ऊपर या नीचे करें।
    • Nest Hub Max: अगर आपने सही अनुमतियाँ दी हैं, तो Assistant से कुछ पूछते समय डिवाइस देखें।
    • फ़ोन और टैबलेट: देखें कि स्क्रीन आपके चेहरे पर हो।
  • टाइमर, अलार्म, और मीडिया को रिमोट तरीक़े से कंट्रोल करें: आपके नज़दीक डिवाइस से अन्य डिवाइस पर चल रहे टाइमर, अलार्म, और मीडिया को कंट्रोल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने लिविंग रूम से बेडरूम में बजने वाले अलार्म को बंद करना है, तो "Ok Google, अलार्म बंद करो" कहें। इससे आपके आस-पास मौजूद डिवाइस की घंटी बजना बंद हो जाएगी।

आने वाले समय में, Assistant के व्यवहार को बेहतर बनाने में Google की मदद करना

बेहतर अनुभव देने के लिए, Google Assistant आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल करती है।

Assistant से जुड़ी सूचनाएँ

हम आपसे सुझाव, शिकायत या राय माँगने के लिए नियमित रूप से पुश नोटिफ़िकेशन भेजते हैं। अगर आपको कोई नोटिफ़िकेशन मिलता है, तो Google Assistant को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपने सुझाव, शिकायत या राय दें।

Google Home ऐप्लिकेशन पर सुझाव, शिकायत या राय भेजना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें।
  3. सहायता और सुझाव इसके बाद आपको किस तरह के डिवाइस के लिए सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करनी है को चुनें।
  4. सुझाव, शिकायत या राय भेजें इसके बाद जिस डिवाइस के लिए आपको सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करनी है उस पर टैप करें।
  5. समस्या के बारे में कम शब्दों में जानकारी दें।
  6. स्क्रीनशॉट और सिस्टम लॉग का बॉक्स चुनें।
  7. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, भेजें भेजें पर टैप करें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3996726640145199098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false