मैं अपना Google खाता कैसे मिटाऊं?

उपयोगकर्ता कभी भी अपना Google खाता मिटा सकते हैं. अगर आपका इरादा बदल जाता है, तो हो सकता है कि आप एक तय समय के बाद खाते को वापस न पा सकें.

पहला चरण: जानें कि आपका Google खाता मिटाने पर क्या होता है

  • उस खाते में मौजूद ईमेल, फ़ाइलें, कैलेंडर, और फ़ोटो जैसा सभी डेटा और कॉन्टेंट खो जाएगा.
  • आप Gmail, डिस्क, कैलेंडर या Play जैसी उन Google सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिनमें आप उस खाते के ज़रिए साइन इन करते हैं.
  • आपके पास ऐसी सदस्यताओं और कॉन्टेंट का ऐक्सेस नहीं रहेगा जो आपने उस खाते के ज़रिए YouTube या Google Play पर खरीदी हैं, जैसे कि ऐप्लिकेशन, फ़िल्में, गेम, संगीत और टीवी शो.

अगर मैं अपना Google खाता मिटा दूं, तो क्या होगा?

अगर आपके पास Android फ़ोन है
अब आपके पास अपने फ़ोन पर कुछ ऐप्लिकेशन और सेवाओं को इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं होगा.

Google Play

  • 'Play स्टोर' से ऐप्लिकेशन या गेम नहीं डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. साथ ही, उन्हें अपडेट भी नहीं किया जा सकेगा.
  • आप अपने खरीदे गए संगीत, खरीदी गई फ़िल्मों, किताबों या पत्रिकाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
  • आपने कहीं और से खरीदकर Google Play में जो संगीत जोड़ा है, वह भी अब आपके लिए उपलब्ध नहीं होगा.
  • आपके खाते से आपके गेम में मिली बढ़त, उपलब्धियां, और Google Play का दूसरी तरह का डेटा भी मिट सकता है.

Contacts

आपके पास ऐसे संपर्क नहीं रहेंगे जिन्हें आपके डिवाइस पर अलग से सेव न करके केवल आपके Google खाते में ही सेव किया गया है.

Drive

  • डिस्क में डेटा सेव नहीं किया जाएगा. इस डेटा में आपके डिवाइस से ली गई फ़ोटो या ईमेल से डाउनलोड की गई फ़ाइलें शामिल हैं.
  • मिटाए गए खाते से न तो फ़ाइलें डाउनलोड की जा सकती हैं और न ही उसमें फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं.
अगर Chromebook का इस्तेमाल किया जाता है, तो

मिटाए गए खाते के लिए, किसी भी Chrome ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

अब भी ये काम किए जा सकेंगे:

  • दूसरों को थोड़े समय के लिए अपनी Chromebook का इस्तेमाल करने देना
  • किसी ऐसे Google Account से साइन इन करना जिसे मिटाया न गया हो

अगर मेरा Google खाता हैक हो गया है, तो मैं उसे कैसे मिटाऊं?

किसी असुरक्षित या हैक किए गए Google खाते को मिटाने से पहले, सुरक्षा जांच का इस्तेमाल करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपके खाते के किन हिस्सों को आपकी अनुमति के बिना ऐक्सेस किया गया था. इस तरह, हैकर से अपने खाते को और नुकसान पहुंचने से बचाया जा सकता है. उदाहरण के लिए:

  • अगर आपने Google खाते में पासवर्ड सेव किए हैं, तो यह पता किया जा सकता है कि उन्हें ऐक्सेस किया गया था या नहीं. इससे तय किया जा सकेगा कि उन्हें बदलने की ज़रूरत है या नहीं.

  • अगर आपने Google खाते में संपर्क सेव किए हैं, तो यह पता किया जा सकता है कि उन्हें डाउनलोड किया गया था या नहीं. इससे आपको अपने संपर्कों को यह बताने का मौका मिल जाता है कि उन्हें किसी संदिग्ध मैसेज से सावधान रहना चाहिए.

  • अगर आपने लेन-देन के लिए Google Wallet का इस्तेमाल किया है, तो यह पता किया जा सकता है कि आपकी अनुमति के बिना कोई लेन-देन हुआ है या नहीं. ऐसा होने पर, आपके पास उन लेन-देन के ख़िलाफ़ शिकायत करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: खाता मिटाए जाने के बाद, उस खाते में गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए सुरक्षा जांच का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

दूसरा चरण: अपने Google खाते की जानकारी देखें और उसे डाउनलोड करें

अपना Google खाता मिटाने से पहले ये काम करें:

तीसरा चरण: अपना Google खाता मिटाएं

अहम जानकारी: अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो एक खाता मिटाने से बाकी खाते नहीं मिटेंगे.

  1. अपने Google खाते के डेटा और निजता सेक्शन पर जाएं.
  2. स्क्रोल करके, "आपके डेटा और निजता के विकल्प" पर जाएं.
  3. ज़्यादा विकल्प इसके बाद अपना Google खाता मिटाएं को चुनें
  4. अपना खाता मिटाने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

मैं अपना Gmail खाता कैसे मिटाऊं?

आपके पास अपने Google खाते से अपना Gmail खाता हटाने का विकल्प होता है. इसे मिटाने से आपका पूरा Google खाता नहीं मिटेगा.

अहम जानकारी: अपना Google खाता मिटाने पर, आपके Gmail खाते से जुड़ा डेटा भी मिट जाएगा. अब आपके पास उस Gmail खाते में लॉग इन करने का विकल्प नहीं रहेगा.

अपना Google खाता मिटाए बिना अपना Gmail खाता मिटाना

अहम जानकारी: अपना Google खाता मिटाए बिना अपना Gmail खाता मिटाने के लिए, आपके पास अपने Google खाते से जुड़ा कोई दूसरा ईमेल पता होना चाहिए.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद, डेटा और निजता को चुनें.
  3. स्क्रोल करके, "उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जिन्हें आपने इस्तेमाल किया है" पर जाएं.
  4. Google की किसी सेवा से जुड़ा खाता मिटाएं को चुनें.
  5. "Gmail" के बगल में, मिटाएं मिटाएं को चुनें.
  6. वह मौजूदा ईमेल पता डालें जिसका इस्तेमाल करके आपको साइन इन करना है.
  7. पुष्टि करने के लिए लिंक भेजें को चुनें.
  8. आपके मौजूदा ईमेल पते की पुष्टि करने के लिए, उस ईमेल पते पर एक ईमेल भेजा जाएगा. जब तक नए ईमेल पते की पुष्टि नहीं की जाएगी, तब तक आपका Gmail पता नहीं मिटाया जाएगा.

मैं अपने Google खाते से जुड़ी अन्य सेवाओं को कैसे हटाऊं?

अगर आपको अपना पूरा Google खाता नहीं मिटाना है, तो कुछ चीज़ें मिटाने का तरीका यहां जानें:

मैं अपने फ़ोन में से Google खाता कैसे हटाऊं?

किसी खाते को मिटाए बिना उसे अपने फ़ोन से हटाने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों को अपनाएं. अगर यहां आपको अपना फ़ोन नहीं दिखता है, तो फ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

मुझे अपना Google खाता कैसे वापस मिलेगा?

अगर आपने अपना Google खाता गलती से मिटा दिया है या खाता मिटाने के बाद, आपको अपना फ़ैसला बदलना है, तो हो सकता है कि आप कुछ समय के अंदर अपना खाता वापस पा सकें. अपना खाता वापस पाने का तरीका जानें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू