Google Settings ऐप्लिकेशन मैनेज करना

अगर आपका फ़ोन 'Google Play सेवाओं' का इस्तेमाल करता है, तो आप 'Google सेटिंग' में Google ऐप्लिकेशन और सेवाएं प्रबंधित कर सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

'Google सेटिंग' खोलना

अपनी 'Google सेटिंग' प्रबंधित करना

खाता

  1. अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. स्क्रोल करके उस टैब पर जाएं जिस पर आपको टैप करना है.
  3. किसी टैब पर टैप करें:

सेवाएं

"इस डिवाइस पर उपलब्ध सेवाएं" में जाकर, नीचे की ओर स्क्रोल करें. इसके बाद, उस सेवा पर टैप करें जिसे आपको इस्तेमाल करना है. उदाहरण के लिए:

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15333266674219331277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false