पुष्टि के लिए लिंक या ईमेल संबंधी परेशानियां सुलझाना

जब आप खुद के ईमेल से अपना खाता सेट करते हैं, तो आपको एक पुष्टि के लिए ईमेल मिलेगा. अपना खाता बनाना खत्म करने के लिए ईमेल में दिया गया लिंक क्लिक करें.

अगर आपको पुष्टि के लिए लिंक या ईमेल में परेशानियां आ रही हैं, तो नीचे बताए गए कदमों के मुताबिक काम करें.

पुष्टि के लिए लिंक नहीं मिला

अगर आपको अपने खाते का सेट अप करने के बाद उसकी पुष्टि के लिए ईमेल नहीं मिला है, तो नीचे बताए गए कदमों के मुताबिक काम करें.

  1. अपना स्पैम या बल्क मेल फ़ोल्डर देखें.
  2. अगर ईमेल वहां नहीं है, तो अपनी पता पुस्तिका में [email protected] जोड़ें.
  3. अपने Google खाते से एक पुष्टि के लिए ईमेल का अनुरोध करें.
  4. साइन इन करें. हो सकता है कि आपको अपना ईमेल और पासवर्ड देना पड़े.
  5. अगर आपने खाता तो बना लिया है लेकिन उसकी पुष्टि नहीं की है, तो आपको "खाते की पुष्टि करने की ज़रूरत है" संदेश दिखाई देगा. नया पुष्टि के लिए ईमेल भेजने के लिए क्लिक करें.

नोट: अगर आप Google खाता में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो हो सकता है कि आपने अपना खाता बनाते समय या साइन इन करने की कोशिश करते समय अपना ईमेल पता लिखने में कोई गड़बड़ी की हो. आप सही ईमेल पते से अपना Google खाता दोबारा बना सकते हैं.

पुष्टि के लिए लिंक काम नहीं करता

अगर आप लिंक पर क्लिक करते हैं और वह काम नहीं करता है, तो:

  1. पूरे URL की कॉपी करें.
  2. URL को अपने ब्राउज़र के पता बार में चिपकाएं.
  3. Enter दबाएं.

अगर लिंक की खत्म होने की तारीख निकल गई है, तो नए लिंक का अनुरोध करें.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. "साइन इन करें" चुनें.
  3. अपना ईमेल और अपने पासवर्ड का सबसे बेहतर अनुमान डालें.
  4. नया पुष्टि के लिए ईमेल भेजने के लिए क्लिक करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8348279974800309829
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false