कैप्शन के साथ स्लाइड दिखाना

अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके, Google Slides में प्रज़ेंटर के नोट लिखे जा सकते हैं, उनमें बदलाव किए जा सकते हैं, और कैप्शन दिखाए जा सकते हैं.

यह सुविधा, इन नए वर्शन पर काम करती है:

  • Chrome
  • Edge
  • Safari

बोली को लिखाई या कैप्शन में बदलने की सुविधा चालू करने पर, बोले जा रहे शब्दों को टेक्स्ट में बदलने की प्रक्रिया आपका वेब ब्राउज़र कंट्रोल करता है. वेब ब्राउज़र तय करता है कि आपकी बोली को कैसे प्रोसेस किया जाएगा. इसके बाद, यह Google Slides पर टेक्स्ट भेजता है.

ध्यान दें: अगर आपके संगठन में यह सुविधा चालू नहीं है, तो हो सकता है कि आपके एडमिन ने इसे बंद कर दिया हो.

सुझाए गए ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर

Docs एडिटर्स आपको Chrome ब्राउज़र और ये स्क्रीन रीडर इस्तेमाल करने का सुझाव देता है:

  • Windows पर NVDA या JAWS
  • ChromeOS पर ChromeVox
  • macOS पर VoiceOver

चरण 1: अपना माइक्रोफ़ोन सेट करें

'Google स्लाइड' के साथ कैप्शन का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके कंप्यूटर का माइक्रोफ़ोन चालू हो और वह ठीक से काम कर रहा हो.

डिवाइस और माइक्रोफ़ोन कई तरह के होते हैं, इसलिए निर्देशों के लिए अपना कंप्यूटर मैन्युअल देखें. माइक्रोफ़ोन की सेटिंग आम तौर पर Mac पर System Preferences में या PC पर Control Panel में होती है.

'Google स्लाइड' कंप्यूटर के माइक्रोफ़ोन या कंप्यूटर से जुड़े बाहरी माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करता है.

चरण 2: कैप्शन के साथ दिखाएं

  1. इंटरनेट से कनेक्ट करें.
  2. अपना प्रज़ेंटेशन Google Slides में खोलें.
  3. प्रज़ेंटेशन शुरू करने के लिए, दिखाएं पर क्लिक करें या अपने ब्राउज़र का शॉर्टकट दबाएं:
    • Chrome OS: Ctrl + Search + 5
    • Windows: Ctrl + F5
    • Mac: ⌘ + Shift + Enter
  4. मौजूदा स्क्रीन के नीचे बाईं ओर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादाइसके बाद कैप्शन की प्राथमिकताएं इसके बाद कैप्शन टॉगल करें पर क्लिक करें या अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट दबाएं:
    • Chrome OS या Windows: Ctrl + Shift + c
    • Mac: ⌘ + Shift + c
  5. जैसे-जैसे आप बोलते हैं, स्क्रीन पर नीचे कैप्शन दिखाई देने लगते हैं. कैप्शन में विराम चिह्न नहीं होते हैं.
  6. टेक्स्ट की जगह या साइज़ बदलने के लिए, "सबटाइटल" के बगल में ड्रॉप-डाउन मेन्यू डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  7. कैप्शन बंद करने के लिए, सबटाइटल पर क्लिक करें या अपने ब्राउज़र का शॉर्टकट दबाएं.
    • Chrome OS या Windows: Ctrl + Shift + c
    • Mac: ⌘ + Shift + c

सलाह: कैप्शन संग्रहीत नहीं किए जाते हैं. 

कैप्शन का इस्तेमाल करने के बारे में सलाह 

  • अगर आप वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सॉफ़्टवेयर (जैसे Google Meet) पर स्लाइड दिखाते हैं, तो कैप्शन शेयर की गई स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. दर्शक गलत न समझें, इसलिए उन्हें यह बता देना अच्छा है कि कैप्शन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सॉफ़्टवेयर से न होकर 'Google स्लाइड' से हैं. साथ ही, यह भी बता देना चाहिए कि सिर्फ़ बोलने वाले व्यक्ति की आवाज़ पर ही कैप्शन दिए जा रहे हैं.
  • कैप्शन से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है, इसलिए कैप्शन चालू करने से पहले अपने दर्शकों से पूछ लें.
  • अगर आपके कंप्यूटर पर 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं होती है, तो कैप्शन और आपका माइक्रोफ़ोन अपने आप बंद हो जाते हैं. 

कैप्शन की समस्या का हल करना

अगर कैप्शन काम नहीं कर रहे हैं, तो ये सलाह आज़माकर देखें: 

  • बैकग्राउंड का शोर कम करें या किसी शांत कमरे में जाएं.
  • अपने सिस्टम और ब्राउज़र प्राथमिकताओं में, अपनी माइक्रोफ़ोन सेटिंग जांचें.
  • कोई बाहरी माइक्रोफ़ोन प्लग इन करें. 
  • पक्का करें कि आपका माइक्रोफ़ोन प्लग इन किया हुआ है और कोई दूसरा ऐप्लिकेशन उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है.
  • अपने माइक्रोफ़ोन के इनपुट वॉल्यूम में बदलाव करके देखें.
  • अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.
  • अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी साफ़ करें.

सलाह: कैप्शन टेक्स्ट मशीन लर्निंग से चलता है. यह स्पीकर से मिले ऑडियो इनपुट पर निर्भर करता है. इसमें स्पीकर के बोलने का अंदाज़, वॉइस मॉड्यूलेशन और इन्टोनेशन भी शामिल हैं. भाषा समझने वाले मॉडल, बोले गए शब्दों को अपने आप लेख में बदलने के लिए अरबों सामान्य वाक्यांशों और वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि वे मानव समझ के झुकावों को भी दिखा सकते हैं. इस वजह से ऐसा हो सकता है कि कैप्शन, बोलने वाले के शब्दों का पूरा और सही लेख न हो. Google ऐसे उत्पादों को बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो सभी के लिए कारगर साबित हों. इसके अलावा हम अनचाहे झुकावों, उनको कम करने की कार्यनीतियों, और क्वालिटी सुधारने के तरीकों पर लगातार काम कर रहे हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16744722459080748017
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false