आपको विज्ञापन दिखाने के लिए Google जिस डेटा का इस्तेमाल करता है उसे कंट्रोल करना

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

हमारी यह प्राथमिकता है कि आपके डेटा पर आपका कंट्रोल हो. 'मेरा विज्ञापन केंद्र' की मदद से, आपके पास यह कंट्रोल और अपडेट करने का विकल्प है कि Google आपको विज्ञापन दिखाने के लिए किस जानकारी का इस्तेमाल करे. इसमें ये शामिल हैं:

  • आपके Google खाते से मिली जानकारी
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई कैटगरी
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई गतिविधि
  • वे जगहें जहां आपने Google का इस्तेमाल किया

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सेटिंग बंद होने पर, Search Network और YouTube जैसी Google की साइटों पर आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, आपकी जानकारी का इस्तेमाल नहीं किया जाता.

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा को चालू या बंद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने Google खाते की जानकारी कंट्रोल करना

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू रहने पर, आपके Google खाते की कुछ जानकारी का इस्तेमाल, आपको ऐसे विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है जो आपके काम के हों. साथ ही, यह पक्का किया जाता है कि ये विज्ञापन स्थानीय कानूनों और हमारी नीतियों के मुताबिक हों. उदाहरण के लिए, अगर आपके Google खाते की जानकारी से पता चलता है कि आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो Google खाते में साइन इन रहने के दौरान, विज्ञापनों को आपके हिसाब से नहीं बनाया जा सकता.

आपको विज्ञापन दिखाने के लिए, इस्तेमाल की जाने वाली Google खाते की जानकारी में ये शामिल हैं:

  • आपका लिंग
  • आपकी उम्र सीमा
  • आपकी पसंदीदा भाषा

अपने Google खाते की जानकारी अपडेट करने के लिए:

अपने Google खाते पर जाएं

Google खाते पर दी गई जानकारी को बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, कैटगरी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

'मेरा विज्ञापन केंद्र' के मैनेज करें निजता  टैब में जाकर, देखा जा सकता है कि आपको फ़िलहाल किन कैटगरी के विज्ञापन दिख रहे हैं. जब कोई कारोबार विज्ञापन दिखाता है, तो वह अक्सर चुनता है कि उसे अपने विज्ञापन किस तरह के लोगों को दिखाने हैं. उदाहरण के लिए, छत बनाने की सेवा देने वाली कंपनी, किराये पर रहने वालों के बजाय मकान मालिकों को अपने विज्ञापन दिखाना पसंद करेगी.

Google की साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपकी गतिविधि से यह अनुमान लगाने में मदद मिलती है कि आपके लिए कौनसी कैटगरी सबसे ज़्यादा काम की है. इसके बाद, आपको उस कैटगरी के लोगों के लिए काम के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. कभी-कभी हमारे अनुमान गलत होते हैं. ऐसा होने पर, आपकी ओर से किसी कैटगरी को बदला जा सकता है या उसे बंद किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए:
मान लें कि किसी छोटे बच्चे का डायपर ढूंढने के लिए, Google Search का इस्तेमाल किया जाता है. इस आधार पर, Google यह अनुमान लगा सकता है कि आपकी दिलचस्पी "छोटे बच्चों के माता-पिता" कैटगरी के लोगों के लिए बने दूसरे प्रॉडक्ट में है.

यह कंट्रोल करना कि आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, किन कैटगरी का इस्तेमाल किया जाए

कैटगरी अपडेट करना

किसी कैटगरी को अपडेट करने के बाद, आपके बदलाव 'मेरे विज्ञापन' में सेव हो जाएंगे. इसके बाद, आपको कुछ दिनों में उस कैटगरी के हिसाब से विज्ञापन दिखने लगेंगे.

कैटगरी अपडेट करने के लिए:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. अपनी जानकारी मैनेज करें मैनेज करें चुनें.
  3. आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कैटगरी में जाकर, वह कैटगरी चुनें जिसे आपको कंट्रोल या अपडेट करना है.
  4. अपनी पसंद के मुताबिक विकल्प चुनें

'आपके हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन' बंद करने पर, उस कैटगरी से जुड़ी सारी जानकारी मिट जाएगी और उसके आधार पर आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

विज्ञापनों के लिए कोई कैटगरी चालू या बंद करना

किसी कैटगरी को बंद करने पर, उस कैटगरी के लिए इकट्ठा की गई आपकी जानकारी मिट जाएगी. इसके बाद, उस कैटगरी का इस्तेमाल, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा.

विज्ञापनों के लिए कोई कैटगरी चालू या बंद करने के लिए:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. निजता मैनेज करें चुनें.
  3. "आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कैटगरी" में जाकर, उस कैटगरी को चुनें जिसे चालू या बंद करना है.
  4. उस कैटगरी को चालू या बंद करें.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करने पर, इससे जुड़ी कैटगरी की सारी जानकारी मिट जाएगी और उस कैटगरी के आधार पर आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

विज्ञापनों के लिए कैटगरी की पुष्टि करना

यह पुष्टि करने के लिए कि आपकी दिलचस्पी किसी कैटगरी के लिए बनाए गए विज्ञापनों में है:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. निजता मैनेज करें चुनें.
  3. "आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कैटगरी" में जाकर, उस कैटगरी को चुनें जिसकी पुष्टि करनी है.
  4. पुष्टि करें चुनें.

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर, इससे जुड़ी कैटगरी की सारी जानकारी मिट जाएगी. साथ ही, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

Google पर आपकी गतिविधि की जानकारी का इस्तेमाल, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए कैसे किया जाता है

आपकी सेव की गई गतिविधि की जानकारी का इस्तेमाल, Google पर लोगों के हिसाब से दिए जाने वाले सुझावों और लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए किया जा सकता है.

अपने हिसाब से सुझाव पाने की सुविधा, आपकी गतिविधि की जानकारी का इस्तेमाल करती है. इससे आपको Maps, Search Network, और Google की दूसरी सेवाओं पर खोज के नतीजे जल्दी मिलते हैं. साथ ही, आपको बेहतर सुझाव और बेहतर अनुभव मिलता है. उदाहरण के लिए, "चॉकलेट केक" खोजने के लिए Google Search का इस्तेमाल करने के बाद "बनाने का तरीका" खोजने पर, Google, "चॉकलेट केक बनाने का तरीका" बता सकता है.

अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को ढूंढने और उसे कंट्रोल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन, Search Network और YouTube जैसी Google की सेवाओं पर आपको ज़्यादा काम के और दिलचस्प विज्ञापन दिखाने के लिए, आपकी गतिविधि का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, YouTube पर दौड़ने से जुड़ा कोई वीडियो ढूंढने पर, आपको आने वाले समय में दौड़ने के दौरान पहनने वाले शॉर्ट का विज्ञापन दिख सकता है.

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा को चालू या बंद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, इस्तेमाल होने वाली गतिविधि को कंट्रोल करना

'मेरा विज्ञापन केंद्र' की मदद से यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपकी गतिविधि का इस्तेमाल, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा के लिए किया जाए या नहीं. आपके पास इसे चालू या बंद करने का विकल्प होता है:

  • विज्ञापनों के लिए वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
  • विज्ञापनों के लिए YouTube पर आपकी गतिविधियों का इतिहास
  • वे जगहें जहां आपने Google का इस्तेमाल किया

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद कर देने पर, विज्ञापनों के लिए आपकी किसी भी गतिविधि का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

विज्ञापनों के लिए अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को कंट्रोल करना

विज्ञापनों के लिए अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को कंट्रोल करने के लिए:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. निजता मैनेज करें चुनें
  3. "लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गतिविधि" में जाकर, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चुनें.
  4. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
  5. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें

इस सेटिंग का असर, Google Search और YouTube पर आपको दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है.

विज्ञापनों के लिए वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को बंद करने पर, इसका इस्तेमाल आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को आपके हिसाब से बनाने के लिए नहीं किया जाएगा. हालांकि, विज्ञापनों के लिए वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करने से, Search Network जैसी Google की सेवाओं पर आपके हिसाब से सुझाव दिखाने की सुविधा बंद नहीं होती.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

इस सेटिंग का असर Google Search, YouTube, और डिस्कवर पर आपको दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है. 

इस सेटिंग को बंद करने पर, आपकी सेव की गई वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि का इस्तेमाल, आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा. आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि अब भी आपके Google खाते में सेव की जा सकती है. इसके बाद भी, आपको Google सेवाओं पर आपके हिसाब से सुझाव मिल सकते हैं.

अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को बंद करने या मिटाने का तरीका जानें.

विज्ञापनों के लिए YouTube पर अपनी गतिविधियों के इतिहास को कंट्रोल करना

विज्ञापनों के लिए, YouTube पर अपनी गतिविधियों के इतिहास को कंट्रोल करने के लिए:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. निजता मैनेज करें  को चुनें
  3. "लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई गतिविधि" में जाकर, YouTube पर गतिविधियों का इतिहास चुनें.
  4. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, YouTube पर गतिविधियों के इतिहास का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
  5. अपने चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

इस सेटिंग का असर सिर्फ़ उन विज्ञापनों पर पड़ता है जो आपको Google Search और YouTube पर दिखते हैं. 

इस सेटिंग को बंद करने पर, आपके 'YouTube पर गतिविधियों के इतिहास' का इस्तेमाल, आपकी पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा. YouTube पर आपकी गतिविधियों के इतिहास को अब भी आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है. इसके बाद भी, आपको Google की सेवाओं पर आपके हिसाब से सुझाव मिल सकते हैं. 

YouTube पर गतिविधियों का इतिहास देखने या उसे मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह कंट्रोल करना कि आपने जिन जगहों पर Google का इस्तेमाल किया है उनका इस्तेमाल विज्ञापनोंं के लिए किया जाए या नहीं

Google की सेवा का इस्तेमाल करने पर, Google उस इलाके का अनुमान लगाता है जहां से खोज की जा रही है. साथ ही, उस जानकारी को आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के साथ सेव करता है. आपने जिन जगहों पर Google का इस्तेमाल किया है उनके आधार पर आपको ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने के लिए, जगह की जानकारी के इस्तेमाल को किसी भी समय चालू या बंद किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए:

  • अगर आपने “जिन जगहों पर आपने Google का इस्तेमाल किया” सेटिंग चालू की है, तो कॉफ़ी के लिए खोज क्वेरी डालने पर, आपको किसी स्थानीय कॉफ़ी शॉप का विज्ञापन दिख सकता है.
  • अगर आपने “जिन जगहों पर आपने Google का इस्तेमाल किया” सेटिंग बंद की है, तो कॉफ़ी के लिए खोज क्वेरी डालने पर, आपको किसी अन्य शहर की कॉफ़ी शॉप का विज्ञापन दिख सकता है.

यह कंट्रोल करने के लिए कि आपने जिन जगहों पर Google का इस्तेमाल किया है उनकी जानकारी का इस्तेमाल, विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा सकता है या नहीं:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. अपनी जानकारी मैनेज करें  चुनें
  3. "आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई गतिविधियां" में जाकर, जिन जगहों पर आपने Google का इस्तेमाल किया चुनें.
  4. जगहों की जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिखाएं को चालू या बंद करें.
  5. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

इस सेटिंग का असर, Google की सभी साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है.

'जिन जगहों पर आपने Google का इस्तेमाल किया' को बंद करने पर, उसका इस्तेमाल आपको पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा. हालांकि, आपने जहां भी Google का इस्तेमाल किया होगा उसकी जानकारी अब भी आपके Google खाते में सेव की जा सकती है. साथ ही, आपको अब भी Google की सेवाओं पर आपकी पसंद के हिसाब से विज्ञापनों के सुझाव दिख सकते हैं.

जिन जगहों पर आपने Google का इस्तेमाल किया है उन्हें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13608078260602171852
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false