Google पर संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित करना

'मेरा विज्ञापन केंद्र' का इस्तेमाल करके, Google की सेवाओं पर कुछ संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित किया जा सकता है. ऐसा तब किया जा सकता है, जब आपने Google Search, YouTube, और डिस्कवर पर अपने Google खाते में साइन इन किया हो. इन विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित किया जा सकता है:

  • शराब
  • डेटिंग
  • जुआ
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • वज़न घटाना

हम कुछ विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित तौर पर देखने का विकल्प देते हैं. यह विकल्प, उपयोगकर्ताओं पर की गई रिसर्च के आधार पर दिया गया है. यह रिसर्च इस बात पर आधारित है कि लोग किन विषयों को सबसे ज़्यादा संवेदनशील मानते हैं. फ़िलहाल, यह रिसर्च जारी है. इसलिए, हम आपके सुझावों के आधार पर विषयों का आकलन करते रहेंगे.


संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों के लिए सेटिंग अपडेट करना

सभी संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को डिफ़ॉल्ट तौर पर दिखाया जाता है. अगर आपको अलग-अलग विषयों से जुड़े विज्ञापनों के लिए सेटिंग अपडेट करनी हैं, तो 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में जाएं.

  1. 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में, अपनी पसंद के हिसाब से विज्ञापन देखें को चुनें.
  2. “पसंद के मुताबिक विज्ञापन देखें” सेक्शन में, संवेदनशील टैब पर क्लिक करें.
  3. हर विषय के लिए अपनी प्राथमिकता सेट करें. इसके लिए, उस विषय के बगल में मौजूद स्विच को बंद या चालू करें. किसी विषय को सीमित करने पर, उसे “आपने इसकी अनुमति नहीं दी है” के तौर पर लेबल किया जाएगा.
  4. चुने गए विकल्पों की पुष्टि करें. विषयों के लिए सेट की गई आपकी प्राथमिकताएं अपने-आप सेव हो जाएंगी.

मुझे अब भी उन संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापन क्यों दिख रहे हैं जिन्हें मैंने सीमित किया है?

कभी-कभी आपको ऐसा विज्ञापन दिख सकता है जिसमें उस संवेदनशील विषय का ज़िक्र किया गया है जिसे आपने सीमित किया है. इस तरह के विज्ञापन दिखने की कुछ आम वजहें हो सकती हैं.

  • संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों के लिए तय की गई आपकी सेटिंग, Google की सेवाओं पर आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर सिर्फ़ तब असर डालती हैं, जब आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो. साइन इन न करने पर, आपको उन विषयों से जुड़े विज्ञापन अब भी दिख सकते हैं जिनके लिए आपने सीमित तौर पर दिखाए जाने का विकल्प चुना है.
  • कभी-कभी, अलग-अलग विषयों से जुड़े विज्ञापनों में, ऐसे संवेदनशील विषयों के रेफ़रंस शामिल हो सकते हैं जिन्हें आपने सीमित किया है. उदाहरण के लिए, किसी एयरलाइन का ऐसा विज्ञापन जिसमें किसी व्यक्ति को शैंपेन पीते हुए दिखाया गया हो. इसे शराब के विज्ञापन की कैटगरी में शामिल नहीं किया जाएगा. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि शराब के विज्ञापनों को सीमित करने का विकल्प चुनने के बाद भी आपको यह विज्ञापन दिखे.
  • अगर आपकी खोज गतिविधि किसी ऐसे विषय से जुड़ी है जिसके लिए सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुना गया है, तो खोज के नतीजों में उस विषय से मिलते-जुलते विज्ञापन दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए, Google Search का इस्तेमाल करके डेटिंग ऐप्लिकेशन खोजने पर आपको खोज के नतीजों में डेटिंग ऐप्लिकेशन के विज्ञापन दिख सकते हैं. भले ही, आपने डेटिंग के विज्ञापनों के लिए सीमित तौर पर देखने का विकल्प चुना हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6456561337426086889
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false