'मेरा विज्ञापन केंद्र' में जाकर, ऐसे विषयों के विज्ञापनों को सीमित किया जा सकता है जो आपको पसंद न हों. यह तय किया जा सकता है कि आपको कुछ संवेदनशील विषयों के विज्ञापन दिखें या नहीं, जैसे कि:
- शराब
- डेटिंग
- जुआ (इसमें सोशल कसीनो गेम भी शामिल हैं)
- गर्भावस्था और परवरिश
- वज़न घटाना
हम पूरी कोशिश करेंगे कि जो विषय आपको पसंद नहीं हैं उनसे जुड़े विज्ञापन न दिखाए जाएं. हालांकि, कुछ मामलों में ऐसे विज्ञापन फिर भी दिख सकते हैं.
- आपको किसी ऐसे विषय का विज्ञापन दिख सकता है जिसे आपने सीमित तौर पर दिखने का विकल्प चुना है. उदाहरण के लिए, किसी एयरलाइन का ऐसा विज्ञापन जिसमें किसी व्यक्ति को शैम्पेन पीते हुए दिखाया गया हो.
- अगर किसी ऐसे विषय से जुड़ी खोज की जाती है जिसके लिए सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुना गया है, तो खोज नतीजों में उस विषय से मिलते-जुलते विज्ञापन दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए: Google Search का इस्तेमाल करके, डेटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन ढूंढने पर आपको खोज के नतीजों में डेटिंग ऐप्लिकेशन के विज्ञापन दिख सकते हैं.
संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाने का विकल्प चुनने के बाद, Google खाते में साइन इन रहने पर आपको Google की सेवाओं पर उस सेटिंग के हिसाब से ही विज्ञापन दिखाए जाते हैं.
संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित करने का तरीका
संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित करने के लिए:
- मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
- पसंद के मुताबिक विज्ञापन संवेदनशील चुनें.
- जिस विषय को सीमित करना है उसके बगल में दिए गए टॉगल को चुनें.
- चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.
जिन संवेदनशील विषयों के विज्ञापनों को सीमित किया गया है उन्हें फिर से दिखाने की अनुमति देने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका दोहराएं.