'मेरा विज्ञापन केंद्र' के बारे में जानकारी

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

'मेरा विज्ञापन केंद्र' क्या है?

'मेरा विज्ञापन केंद्र' आपको Google की सेवाओं, जैसे कि Google Search, YouTube, और डिस्कवर में दिखने वाले विज्ञापनों पर ज़्यादा कंट्रोल देता है. आपको सीधे विज्ञापनों पर या 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में जाकर, अपनी निजता सेटिंग को मैनेज करने और यह तय करने की सुविधा मिलती है कि आपको कौनसे विज्ञापन दिखें. 

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

यह कंट्रोल करना कि आपको दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखें या नहीं

'मेरा विज्ञापन केंद्र' में जाकर, यह आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है कि Google आपको आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए या नहीं. Google की सेवाओं पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को किसी भी समय चालू या बंद किया जा सकता है. 

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने पर, आपको ज़्यादा काम के विज्ञापन दिख सकते हैं. इसकी वजह यह है कि आपकी जानकारी और 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्पों का इस्तेमाल, उन प्रॉडक्ट और ब्रैंड के विज्ञापन ढूंढने में किया जा सकता है जिनमें आपकी दिलचस्पी है. 

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर, Google विज्ञापन दिखाने के लिए न तो आपके Google खाते में सेव की गई किसी जानकारी या गतिविधि का इस्तेमाल करेगा और न ही 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए आपके विकल्पों का इस्तेमाल करेगा. आपको कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएंगे, यह कई बातों से तय होगा. जैसे- देखे जा रहे वीडियो या वेबसाइट का विषय या उसे देखे जाने का समय या इस्तेमाल किया जा रहा ऐप्लिकेशन वगैरह.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा, Google पर कैसे काम करती है.

अपनी पसंद के विषयों और ब्रैंड के हिसाब से विज्ञापन देखना

'मेरा विज्ञापन केंद्र' पर जाकर यह तय किया जा सकता है कि आपको किन विषयों और ब्रैंड के विज्ञापन ज़्यादा और कम देखने हैं. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि Search और YouTube जैसी Google की सेवाओं पर आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाए जाएं.  

विज्ञापन के विषयों और ब्रैंड को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने पर, Google आपको उसके हिसाब से ही विज्ञापन दिखाता है. अगर आपने विज्ञापन की सेटिंग में यह तय किया है कि आपको हाइकिंग के बारे में ज़्यादा विज्ञापन और गहनों के बारे में कम विज्ञापन देखने हैं, तो Google आपको आउटडोर ऐक्टिविटी से जुड़े ज़्यादा विज्ञापन और नेकलेस से जुड़े कम विज्ञापन दिखाएगा.

विज्ञापनों के विषय और ब्रैंड को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने पर, उन विषयों और ब्रैंड के विज्ञापन ब्लॉक नहीं होते
विज्ञापन के विषयों और ब्रैंड को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने का मतलब यह नहीं है कि आपको सभी विज्ञापन ज़्यादा या कम दिखेंगे. यह तय करने पर कि आपको किसी विषय या ब्रैंड के विज्ञापन कम देखने हैं, Google जल्द ही आपको उस विषय या ब्रैंड के कम विज्ञापन दिखाएगा. हालांकि, कुछ मामलों में आपको अब भी उस विषय या ब्रैंड का कोई विज्ञापन दिख सकता है. उदाहरण के लिए, अगर गहनों के बारे में कम विज्ञापन देखने का विकल्प चुनने के बाद कान की बालियां खोजने के लिए Google Search का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको कान की बालियों के विज्ञापन दिख सकते हैं.

अपनी पसंद के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा चालू करने के लिए, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' के अपनी पसंद के हिसाब से विज्ञापन देखने की सुविधा  टैब पर जाएं. आपके पास Google की कुछ सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों से भी सीधे 'मेरा विज्ञापन केंद्र' पर जाने की सुविधा है. 

अपनी पसंद के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

यह कंट्रोल करना कि Google आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किस जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है

'मेरा विज्ञापन केंद्र' की मदद से, यह कंट्रोल और अपडेट किया जा सकता है कि Google आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किस जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. जैसे:

  • आपके Google खाते से मिली जानकारी
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई कैटगरी
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई गतिविधियां
  • उन जगहों की जानकारी जहां आपने Google का इस्तेमाल किया

'मेरा विज्ञापन केंद्र' के अपनी जानकारी मैनेज करें  टैब में जाकर, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि Google दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किस जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. 

Google आपको दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए जिस जानकारी का इस्तेमाल करता है उसे कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापनों पर 'मेरा विज्ञापन केंद्र'

Search Network और YouTube जैसी Google की कुछ सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों पर, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' सीधे खोला जा सकता है. इसके लिए, ज़्यादा मेन्यू को चुनें. 'मेरा विज्ञापन केंद्र' की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं: 

  • विज्ञापन ब्लॉक करना
  • विज्ञापन की शिकायत करना
  • विज्ञापन को पसंद करना
  • पसंद के मुताबिक विज्ञापन देखना
  • विज्ञापन देने वाले के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना
  • यह पता करना कि विज्ञापन दिखाने के लिए आपकी किस जानकारी का इस्तेमाल किया गया है

आपको दिखने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापनों पर 'मेरा विज्ञापन केंद्र', 2023 में Google की सभी सेवाओं पर उपलब्ध होगा. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू